मध्य प्रदेशराज्य

पुलिस की तत्परता से मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार :  वाहन बरामद, गैंग की तलाश जारी

 सतना। शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेन्द्र सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान के कुशल मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

 

घटना दिनांक 30 जुलाई 2025 को फरियादी रामकिशोर चौधरी (उम्र 45 वर्ष, निवासी धवारी गली नं. 01) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह प्रेमनगर गली नं. 02 में संदीप बाल्मीक के यहां काम करने गया था। अपनी मोटरसाइकिल (HF डीलक्स क्र. MP19 MP 4392) रेलवे लाइन के किनारे खड़ी कर दी थी। दोपहर में वापस आने पर वाहन वहां से गायब मिला।

काफी खोजबीन के बाद जब वाहन का कोई पता नहीं चला तो फरियादी ने दिनांक 06.08.25 को थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।

 

पुलिस की कार्रवाई:

मामला दर्ज होते ही तत्काल मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया एवं सघन पूछताछ की गई। पुलिस ने संदेही मोहित विश्वकर्मा (पिता राजकुमार विश्वकर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी आजाद चौक सब्जी मंडी, थाना सिटी कोतवाली) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

 

पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसने 30 जुलाई को प्रेमनगर गली नं. 02 के हैंडपंप के पास से टीन शेड के नीचे खड़ी मोटरसाइकिल चुरा ली थी और उसे अपने निजी कार्यों में इस्तेमाल कर रहा था।

 

जब्ती एवं न्यायालय में पेशी:

पुलिस ने चोरी गई मोटरसाइकिल (कीमत लगभग ₹50,000) को विधिवत जब्त कर लिया। आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे केन्द्रीय जेल सतना भेज दिया गया।

 

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:

नाम: मोहित विश्वकर्मा

पिता का नाम: राजकुमार विश्वकर्मा

उम्र: 19 वर्ष

निवासी: आजाद चौक, सब्जी मंडी, थाना सिटी कोतवाली, सतना (म.प्र.)

जप्त मशरूका:

एक HF डीलक्स मोटरसाइकिल

वाहन क्रमांक: MP19 MP 4392

अनुमानित कीमत: ₹50,000

सराहनीय भूमिका:

प्रआर. 104 मुरारी मिश्रा

आर. 990 लखन

आर. 961 गभीर

आर. 381 अजीत सिंह

आर. 183 सुभाष

इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मुस्तैदी से आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button