पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के दो साल पूरे : जबलपुर दिल में बसता है
अमन-शांति कायम रहे, इसके लिए तत्पर रहूंगा

जबलपुर, यशभारत। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के शहर में पदस्थापना के दो साल पूरे हुए है। इन दो सालों में एसपी ने ईमानदारी, लगनशीलता और कर्मठता से शहर में भाईचारा और अमन-शांति बनाने में बजोड़ सफलता प्राप्त की। तो वहीं दूसरी ओर माफिया पर लगातार कार्रवाई कर, मध्यप्रदेश सरकार की मंशा पर एसपी खरे उतरे हैं। दो साल के कार्यकाल में पुलिस कप्तान ने जनता के बीच एक अलग छवि बनाई है, जिसके चलते वह जनता के चहेते और लाडले बन गए है।
माफिया के खिलाफ अभियान रहेगा जारी
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने यशभारत से चर्चा करते हुए अपने दो साल के कार्यकाल के बारे में बताते हुए कहा कि माफिया के खिलाफ जो अभियान चल रहा है वह लगातार चलता ही रहेगा। जबलपुर के लोग चैन-सुकून से रहे, इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा। जबलपुर उनके दिल में बसता है। लोगों की सुरक्षा के लिए सदैव तैयार हूं। श्री बहुगुणा ने कहा कि माफिया और तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर है, जो जुर्म कर रहे है वह तौबा कर लें, अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी।
तिलहरी लूट हत्याकांड का खुलासा
पिछले दिनों तिलहरी में लूट और हत्याकांड की वारदात सामने आई थी, यह जबलपुर की सबसे बड़ी घटना और पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी। लेकिन पुलिस अधीक्षक ने मामले को पूरी गंभीरता के साथ लेकर तत्परता से कार्रवाई कर, आरेापियों को दबोच लिया। जिसके लिए संस्कारधानी ही नहीं, अपितु पूरे प्रदेश में श्री बहुगुणा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई, वहीं इस कार्रवाई के बाद माफियाओं और बदमाशों में जो खौफ जबलपुर पुलिस के लिए दिखा, वह पहले कभी भी नहीं देखा गया। इसी तरह पुलिस अधीक्षक ने शहर के सबसे बड़े, बूढ़ी खेरमाई और बड़ी खेरमाई के जवारा जुलूस को बड़ी ही संजीदगी से शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन स्थल तक पहुंचाया, इसके लिए एसपी श्री बहुगुणा स्वयं मौके पर मौजूद थे। इन दो सालों में पुलिस अधीक्षक ने शहर में बढ़ रहे अपराधों को कम करने में अहम भूमिका निभाई।
महिला सुरक्षा में जबलपुर अव्वल
पुलिस अधीक्षक की कार्यप्रणाली कितनी बेहतर है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कमिश्रर, कलेक्टर और प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेंस आयेाजित हुई थी। जिसमें जबलपुर जिले में महिला अपराध रोकथाम अव्वल आने पर जबलपुर की प्रशंसा हुई थी, साथ ही कई अपराधियों पर एनएसए लगाया। गज्जू सोनकर सहित अब्दुल रज्जाक जैसे कुख्यात हिस्ट्रीशीटरों को जेल तक पहुंचाया।