पहले दिन 15 मिनट की देरी से कटनी पहुंची भोपाल-रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
कटनी, यशभारत। रीवा से कटनी जंक्शन होकर भोपाल तक चलने सुपरफास्ट एक्सप्रेस का कल से शुभारंभ हो गया। 2 अगस्त को भोपाल से रवाना होकर यह टे्रन कटनी जंक्शन होते हुए पहले दिन करीब 15 मिनट विलंब से सुबह 6 बजकर 21 मिनट पर कटनी पहुंची। जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भोपाल से प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को रात 11 बजे प्रस्थान कर रानी कमलापति 23.13 बजे, नर्मदापुरम 00.13 बजे, इटारसी 00.55 बजे, पिपरिया 02.02 बजे, गाडरवारा 02.38 बजे, नरसिंहपुर 03.12 बजे, जबलपुर 04.45 बजे, कटनी 06.05 बजे, मैहर 06.53 बजे, सतना 07.40 बजे और सुबह 09.15 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस आज 3 अगस्त से रीवा से प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को रात 22.30 बजे प्रस्थान कर सतना 23.25 बजे, मैहर 23.53 बजे, कटनी 00.50 बजे, जबलपुर 02.10 बजे, नरसिंहपुर 03.28 बजे, गाडरवारा 03.58 बजे, पिपरिया 04.33 बजे, इटारसी 05.50 बजे, नर्मदापुरम 06.18 बजे, रानी कमलापति 07.28 बजे और सुबह 08.05 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। इस टे्रन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।