पूरे प्रदेश में बन सकती हैं ब्लैकआउट की स्थिति:-6 अक्टूबर से विद्युत कर्मी जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
-बिजली कर्मियों के तीनों संघटन एकजुट
जबलपुर यश भारत| गांधी जयंती के पर शांतिपूर्ण तरीके से विद्युत विभाग के सभी अधिकारी कर्मियों ने कार्यालयों में एकत्रित होकर ध्यानाकर्षण कराने का प्रयास किया,
विद्युत विभाग के विभिन्न कर्मचारी संगठन विभिन मांगे प्रमुख सचिव ,शासन , ऊर्जा मंत्री सहित मुख्यमंत्री स्तर तक रखने के बाद भी आश्वासन के अतिरिक्त कोई परिणाम नहीं मिलने के कारण असंतुष्ट है एवं शासन के प्रति आक्रोशित है । जिसके चलते अब 6 अक्टूबर को सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं जिसके चलते पूरे प्रदेश में ब्लैक आउट की स्थिति बन सकती है।
गौरतलब है कि इस बार विद्युत् विभाग के तीनो सबसे बड़े संगठन एक साथ होकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं संगठन में अभियंता संघ , यूनाइटेड फोरम एवं पावर इंजीनियर्स एंड एम्प्लॉई एसोसिएशन शामिल हैं। ये तीनों संगठन विभाग के सबसे बड़े संगठन है। अब ये देखना दिलचस्प होगा की सरकार किस प्रकार समझदारी से इस आंदोलन को चुनावी समय में संभालती हैं। और यदि नहीं संभल पाती तो इस समय विद्युत् सप्लाई की स्तिथि गंभीर हो सकती है साथ ही कर्मचारियों की नाराज़गी का सामना भी सरकार को करना पड सकता है |
कर्मचारियों का कहना है कि अति आवश्यक सेवा देने के उपरांत भी उनकी मांगों को तवज्जो नहीं दी गई। जिसको देखते हुए विद्युत विभाग के सभी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा आपस में बैठक करके प्रदेश के समस्त विद्युत कंपनियों के सभी प्रमुख संगठनों के सदस्यों को एकजुट कर एक साथ आंदोलन करने का निर्णय लेते हुए शासन स्तर पर ध्यान आकर्षित करने हेतु प्रत्येक जिला मुख्यालय में गांधी जयंती पर एकत्रित होकर महात्मा गांधी की प्रतिमा में पुष्प अर्पित करते हुए संगठित हुए।
विद्युत कर्मचारी संगठनों के साथ विश्वासघात किए जाने के कारण 6 अक्टूबर से आर पार की लड़ाई अनिश्चितकालीन हड़ताल के रूप में की जाएगी , जिसमें सभी कर्मचारी संगठन उक्त अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए गांधी जयंती के दिन एकत्रित होकर हमेशा संगठित रहने का प्रण
लेते हुए किसी भी परिस्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल को पूरी तरह से सफल बनाने का संकल्प लिया ।
अभियन्ता संघ की तरफ से हितेश तिवारी,विकास शुक्ला, सुशील पाल , इमरान खान, एस के पचौरी , के.के. अग्रवाल, सुरेश त्रिवेदी, पुस्पेंद्र पटेल ,सोनू पांडेय, नरेंद्र चन्देल, लोकेश उपाध्याय, एस एम राव, पृथ्वी पाल मथारू, केदार अग्निहोत्री, राधाकृष्णन,अंबिकेश शुक्ला,अमित कुमार, इक़बाल खान, सतीश मोतीवाल, सुमंत मिश्रा, हरीश अय्यर, नितिन सोनी अर्पित चौबे,आनंद गुप्ता, प्रणय जोशी ,राजेश पटेल,आनंद नायक , नरेंद्र तिवारी, दीपक कुमार, रमेश यादव आदि हजारों की संख्या में अभियंता,अधिकारी, कर्मचारी ,विद्युत कर्मी पेंसनर उपस्थित रहे ।