जबलपुरमध्य प्रदेश
पनागर में दो बाइकों में सीधी भिड़ंत : युवक की दर्दनाक मौत
आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

जबलपुर, यशभारत। पनागर के मोहनिया में दो बाइकों में हुई सीधी भिड़ंत के बाद, इलाज के दौरान 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। प्रकरण की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ 304-ए का मामला कायम कर, आरेापी की सरगर्मी से तलाश में जुटी हैै।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अमन कोल निवासी मझगवां अपनी बाइक से मढ़ई जा रहा था। तभी मोहनिया रोड पर बाइक क्रमांक एमपी 20 एनबी 1085 के चालक ने युवक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में युवक बाइक समेत रेाड से उछलकर करीब दस फिट दूर घसटा और बुरी तरह लहूलुहान हो गया। जिसके बाद राहगीरों ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर, जांच में लिया है।