नगर निगम चुनाव जबलपुर यश भारत लाइव डाक मतपत्रों की गिनती में कांग्रेस के जगत बहादुर अन्नू आगे

जबलपुर यश भारत। जबलपुर की नई सरकार का फैसला आज हो जाएगा । नगर निगम चुनाव की मतगणना सुबह 9 बजे से महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला स्कूल में शुरू हो गई है । पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है । इसके बाद EVM के मतों की काउंटिंग होगी । काउंटिंग 24 राउंड में होगी । शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं । पहले राउंड में डाक मतपत्रों की गिनती में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नू आगे चल रहे हैं । वहीं वार्ड क्रमांक 10 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी निशा राठौर आगे चल रही है । मतगणना स्थल के कमरा नंबर 20 में जिस पेटी के अंदर डाक मतपत्र रखे थे उसका ताला नहीं खुल रहा था । इसे लेकर कांग्रेस और भाजपा के एजेंट की आपस में जमकर बहस हुई । रविवार सुबह कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी ने सबसे पहले घर में देवी की पूजा अर्चना की । वहीं भाजपा प्रत्याशी डॉ . जितेंद्र जामदार ने मां नर्मदा मैं जाकर की पूजा अर्चना की ।