देश में कोरोना के केस 10 हजार के पार : गुजरात और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है। पिछले 24 घंटों में 1,805 नए मरीज मिले। वहीं, 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। इससे पहले शनिवार को 1,890 कोरोना केस मिले थे और 7 मौतें हुई थीं। इसके साथ कोविड से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5,30,837 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह 8 बजे पिछले 24 घंटों का डेटा जारी किया। इसके मुताबिक, एक्टिव केस बढ़कर 10,300 हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले गुजरात-महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। डेली पॉजीटिविटी रेट 3.19% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.39% हो गई है।
महाराष्ट्र में 397 तो गुजरात में 303 केस मिले
पिछले 24 घंटो में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 397 और गुजरात 303 मरीज मिले। उधर केरल 299, कर्नाटक 209 और दिल्ली 153 में मामले सामने आए। सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में 2471, महाराष्ट्र में 2117, गुजरात में 1697, कर्नाटक में 792 और दिल्ली में 528 हैं।
इसके अलावा पिछले 24 घंटों में उत्तरप्रदेश में 77, राजस्थान में 46, मध्यप्रदेश में 5 और छत्तीसगढ़ में 1 कोरोना केस मिले हैं। फिलहाल, यूपी में 246, राजस्थान में 207, एमपी में 51 और छत्तीसगढ़ में 23 एक्टिव मामले हैं।