जबलपुर में एक भूतपूर्व सैनिक ने अपनी लायसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में सैनिक को इलाज के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना गोरा बाजार थाना के बिलहरी की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मेडिकल पहुंची। डाक्टरों का कहना है कि उनकी हालत ऐसी नही है कि वह बयान दें सके। लिहाजा अब उनके होश में आने का इंतजार किया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गोरा बाजार थाने में पदस्थ एसआई गणेश तोमर ने बताया कि गुरुवार रात मेडिकल कालेज से सूचना मिली कि गोरा बाजार थाना अंतर्गत बिलहरी में रहने वाले एक व्यक्ति जिनका नाम विजय कुमार है जो कि मूलतः जिला रीवा रामपुर के रहने वाले है। गुरुवार को जब वह घर पर अकेले थे तभी उन्होंने अपनी लायसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली विजय कुमार के कनपटी में जाकर लगी है। बंदूक की आवाज सुनते ही आसपास के लोग आ गए और एंबुलेंस से उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। हालत नाजुक होने के कारण विजय कुमार को वैंटीलेटर में शिफ्ट किया गया है।
गोरा बाजार थाना पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि कुछ दिनों से विजय कुमार परेशान था, हालांकि वजह अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस ने घटना की जानकारी रीवा में रहने वाले परिजनों को दे दी है और अब जांच में जुटी है कि विजय कुमार ने यह प्राणघातक कदम क्यों उठाया।