
ग्वालियर में भाभी को अकेला देखकर देवर ने जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद फोटो और VIDEO बनाकर ब्लैकमेल कर शोषण करने लगा। घटना हजीरा के बिरला नगर स्थित लाइन नंबर दस की है। जब घटना के बारे में महिला ने पति को बताया तो पहले उसने विश्वास नहीं किया।
बल्कि पत्नी को गलत समझकर घर से निकाल दिया। पर जब बाद में हकीकत पता चली तो बदनामी के डर से उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पर आरोपी महिला के पति की मौत के बाद भी नहीं माना। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत हजीरा थाने में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हजीरा स्थित लाइन नंबर छह निवासी 28 वर्षीय रानी (परिवर्तित नाम) का विवाह लाइन नंबर दस निवासी युवक से हुआ था। शादी के कुछ ही माह बाद पति, सास व देवर विवाहिता को परेशान करने लगे तो महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पति व ससुराल वाले उसे राजीनामा कर ले आए। पर ससुराल में आने के बाद देवर उससे गलत हरकत करने लगा। जब वह विरोध करती तो उसे व बच्चों को जान से मारने की धमकी देता। एक दिन वह घर पर अकेली थी तो देवर ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और मुंह खोलने पर बच्चों व उसे मारने की धमकी दी।