दिव्यांग ने सुसाइड नोट में लिखा- आर्थिक तंगी से परेशान हूं…और लगा ली फांसी, 5 माह की दुधमुही बच्ची के सिर से उठा बाप का साया

जबलपुर, यशभारत। पनागर के मुढिय़ा में एक पैर से दिव्यांग 35 वर्षीय युवक ने अपने घर में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। युवक की पांच माह की दुधमुही बच्ची है। जिसके सिर से अब बाप का साया उठा गया है। युवक ने अपने सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी का जिक्र किया है। परिजनों ने जैसे ही आज कमरे में युवक को फंदे पर झूलता हुआ देखा तो उनकी चीखें निकल गयीं। शोर सुनकर आए आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पनागर थाना प्रभारी आरके सोनी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अजीत दाहिया 35 वर्ष पिता रामस्वरुप दाहिया, मुढिय़ा थाना पनागर का निवासी था, जो एक पैर से विकलांग था। अपने घर के कमरे में लटक कर फांसी लगा ली।
जीवन निर्वाह के लिए नहीं है पैसे
मृतक के द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में दिव्यांग युवक ने लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से परेशान हूं, आर्थिक तंग के कारण फांसी लगा रहा हूं…सभी को राम राम। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों के आंसू नहीं रुक रहे है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।