जबलपुरमध्य प्रदेश
दंपत्ति से मारपीट कर मामा-भांजे ने घोंपे चाकू : रंजिशन वारदात को दिया अंजाम

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा में पुरानी रंजिश को लेकर मामा और भांजे ने दंपत्ति से जमकर विवाद कर पहले तो मारपीट की और फिर विरोध करने पर चाकू घोंपकर मौके से फरार हो गए। पीडि़तों की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, आरोपियेां को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि राहुल बर्मन 26 वर्ष निवासी तिलवाराघाट ने बताया कि देर रात वह तथा पत्नी घर पर थे । उसी समय मोहल्ला का दुर्गेश बर्मन अपने भांजे नितिन बर्मन के साथ उसके घर आया और गाली गलौज की बात को लेकर दोनों ने उसे बाहर बुलाया। वह अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर आया तभी दोनों ही आरोपियों ने मारपीट करते हुए नुकीले हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।