
जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाना क्षेत्र के तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में लूट और मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। जांच के दौरान पुलिस को बैंक के बाद एकता मार्केट तक कुछ फुटेज मिलीं हैं। लेकिन उसके बाद आरोपी कहां गए, किसी को पता नहीं है। साथ ही आरोपियों बाइक कहां की है, यह सवाल खड़ा है।
एएसपी गोपाल खांडेल ने बताया कि गठित टीमें लगातार दिन-रात आरोपियों को तलाश करने में जुटी हैं। लूटकांड और हत्या के बाद पुलिस जांच में एकता मार्के ट तक आरोपियों की फुटेज मिलीं है। लेकिन उसके बाद आरोपी सड़क के किस रुट में गए है। यह पता लगाया जा रहा है।
बाइक किस की है?
पुलिस इनवेस्टिगेशन में यह बात सामने आई है कि आरोपी बाइक सवार थे। लेकिन वह बाइक चोरी की है या फिर वह लेकर आए थे। यह पता लगाया जा रहा है। साथ ही जिले के सभी कुख्यात और पूर्व में पकड़े गए बदमाशों का रिकॉर्ड भी खंगाल जा रहा है और यह जांच की जा रही है कि जिस समय यह वारदात हुई वह उस वक्त कहां थे और क्या कर रहे थे। साथ ही पूरे शहर की सीसीटीव्ही फुटेज भी खंगाली जा रही हैं, ताकि आरोपियों का कुछ पता चल सके। फि लहाल पुलिस के पूरा महकमा इसी जांच में लगा हुआ है और यह कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही पुलिस आरोपियों को दबोच लेगी।