तिलवारा में दारू के नशे में युवक लटक गया फांसी पर,पिता ने कहा बेटे को कभी परेशान नहीं किया

तिलवारा में दारू के नशे में युवक लटक गया फांसी पर,पिता ने कहा बेटे को कभी परेशान नहीं किया
जबलपुर। तिलवारा बरगी हिल्स में 28 साल के युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शराब का आदी था और दोपहर में जमकर शराब पीकर पहुंचा था। बहन ने देखा तो भाई फांसी पर झूल रहा था। पुलिस ने घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग को जांच में लिया।
थाना तिलवारा में अशोक विश्वकर्मा उम्र 52 वर्ष निवासी बरगी हिल्स तिलवारा ने सूचना दी कि आज दोपहर में घर में सो रहा था दोपहर लगभग 2 बजे उसकी बेटी अल्का विश्वकर्मा चिल्लाई कि भईया ने फांसी लगा ली है उसने दोड़कर अंदर जाकर देखा उसका बेटा अश्वनी विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष पंखे में गमछा से फांसी लगाकर लटका था जिसे लोगों की मद्द से उतारकर मेडिकल कालेज लेकर गये जहां डाक्टर ने चैक कर बेटे अश्वनी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।