कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

ट्रैक्टर सहित कुएं में जा गिरा वृद्ध, जीवन रक्षक बन कर पहुंची पुलिस, बचाई जान

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

विजयराघवगढ़। ट्रैक्टर सहित खेत में बने कुएं में वृद्ध गिर गया जिसकी जान पुलिस की तत्परता से बच गई। घटना विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जटवारा हार की है जहां एक वृद्ध की जान बचाते हुए पुलिस की संवेदनशीलता देखने को मिली।

 

जानकारी अनुसार देवराकला निवासी चंद्रिका दास बैरागी उम्र 65 वर्ष का खेत जटवारा हार में है। वृद्ध अपने खेत में थे और उन्होंने कृषि कार्य के लिए जैसे ही ट्रैक्टर चालू करके रिवर्स किया तभी ट्रैक्टर उछल कर खेत में बने 40 फुट गहरे कुएं में गिर गया।

 

उल्लेखनीय है ट्रैक्टर में वृद्ध भी सवार थे जो ट्रैक्टर के साथ खुद भी कुएं में जा गिरे। घटना की सूचना मिलते ही विजयराघवगढ़ एसडीओपी केपी सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीतेश शर्मा ने एएसआई जय सिंह ठाकुर, आरक्षक पप्पू प्रजापति, आरक्षक मज्जू कोल, एनआरएस रघुनाथ साहू की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से प्रयास कुएं के अंदर ट्रैक्टर के नीचे फंसे वृद्ध को सुरक्षित बाहर निकलवाया और इलाज के लिए सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ भेजा। वृद्ध के हाथ, पैर में चोटें आई हैं।

Related Articles

Back to top button