
ओडिशा के जाजपुर जिले के कोरई रेलवे स्टेशन पर 21 नवंबर की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां एक तेज रफ्तार मालगाड़ी पटरी से उतर गई प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। जानकारी के मुताबिक, बेपटरी हुई मालगाडी के डिब्बे पलेटफॉर्म पर बने यात्री प्रतिक्षालय और टिकट काउंटर तक पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इस घटना में मालगाड़ी के 8 से ज्यादा डब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस दर्दनाक हादसे में प्लेटफॉर्म पर खड़े 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चे समेत कई अन्य गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बचाव व राहत कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन के डिब्बों के नीचे अन्य लोगों के फंसे की आशंका है। जिसके चलते बड़ा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। ्