ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत : सारसडोल और कुल्लू माता मंदिर के बीच की घटना,घंसौर पुलिस कर रही जांच

सिवनी यश भारत:-जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खण्ड घंसौर के अंतर्गत आने वाले सारसडोल और कुल्लू माता मंदिर के बीच मे एक हादसा हो गया। जहां ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना घंसौर क्षेत्र अंतर्गत रेलवे ट्रैक पोल नं 1157/10 से 1157/12 के बीच ग्राम सारसडोल के समीप से कुछ लोग सुबह जा रहे थे जहां उन्होंने एक व्यक्ति का शव पटरियो के बीच पड़ा देखा। इस बात की जानकारी लोगो ने घंसौर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर भेजा गया है।
घंसौर थाना प्रभारी डोमन सिंह मरावी ने बताया कि सूचना मिली थी ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष है। जिसको शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए घंसौर हॉस्पिटल भेजा गया है। अभी तक व्यक्ति की शिनाख्त नही हो पाई है। जिसको लेकर स्थानीय लोगो से व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।