जबलपुरदेशमध्य प्रदेश

टीम इंडिया को 109 रन का टारगेट : न्यूजीलैंड के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं कर पाए पार

न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 109 रनों का छोटा-सा टारगेट दिया है। मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 108 रन ही बना सकी।

58210123pti01212023000094a 1674291946

आखिरी विकेट के रूप में ब्लेयर टेकनर आउट हुए। उन्हें कुलदीप ने बोल्ड कर दिया। इससे पहले, ग्लेन फिलिप्स (36 रन), मिचेल सेंटनर 27 रन और माइकल ब्रेसवेल 22 रन ने रन का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम के टॉप-5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। एक समय टीम ने 15 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 41 रनों की पार्टनरशिप हुई। फिर सेंटनर और फिलिप्स ने सातवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए। जबकि हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App