जबलपुरमध्य प्रदेश
जेरठ मार्ग पर दर्दनाक हादसा,कार और बाईक की जोरदार टक्कर, : एक की मौत एक घायल

दमोह l पथरिया थाना क्षेत्र मे देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमे एक तेज रफ़्तार कार ने बाईक सबार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैl
वही मामले मे जानकारी अनुसार बताया जा रहा है की, घटना पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जेरठ, सतपारा मार्ग की है, जहा तेज रफ़्तात कार ने बाईक सबारो को टक्कड़ मार दी, वही इस घटना मे दशरथ आदिबासी उम्र करीब 26 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई, तथा मोहन आदिबासी नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल पथरिया अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहा उसका इलाज किया जा रहा है, वही घटना के बाद मोके पर पहुंची पथरिया पुलिस ने मामले मे जाँच शुरू कर दी है