SPMCHP231-2 Image
मध्य प्रदेश

जुंआ-सट्टा, शराब के आदतन अपराधियों को थाने में बुलाकर दी जा रही समझाईश

 

नरसिंहपुर यशभारत। नवाचार के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पूर्व के सट्टा, जुआ, अवैध शराब मादक पदार्थ के आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना बुलाकर समझाईस एवं चेतावनी दी जा रही और बताया जा रहा कि भविष्य में अपराध में लिप्त पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जावेगी।

 

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में नवाचार के तहत जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्रों के ऐसे आदतन अपराधी जो कि सट्टा, जुआ, अवैध शराब, आवैध मादक पदार्थ के प्रकरणों में अपराधी रह चुके है उन्हें थाना बुलाया जाकर समझाईस देते हुये चेतावनी दी जा रही है कि भविष्य में उनके द्वारा अपराध में लिप्त पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।

 

ऐसे व्यक्ति जिन्हें पूर्व में की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अंतिम बाउंड ओवर किया गया है उन्हें इस बात का सतत ज्ञान रहे इस बावद रेड कार्ड एवं ग्रीन कार्ड तैयार कराये गये तथा ऐसे व्यक्ति जिन्हें धारा 110 दप्रसं मे धारा 117 दंप्रसं के तहत अंतिम बाउंड ओवर किया गया है उन्हे रेड कार्ड एवं जिन्हें धारा 107,116 (3) दंप्रसं मे धारा 117 दंप्रसं के तहत अंतिम बाउंड ओवर किया गया उन्हें ग्रीन कार्ड वितरण किया जा गया था उन्हें भी थाना बुलाया जाकर पुन: समझाईस दी जा रही है कि पुन: अपराध करने पर सीधे जेल जा सकते हो के संबंध मे समझाईस दी जा रही है। जिन आदतन अपराधियों का अभी तक फाईनल वाउण्ड ओव्हर नहीं कराया गया उनका फाईनल वाउण्ड ओव्हर कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image