कटनीमध्य प्रदेश
जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर, कबाड़ हो रही एक्सरे मशीन को लेकर कलेक्टर नाराज
कटनी। कलेक्टर दिलीप यादव आज जिला चिकित्सालय में मरीजों को मिलनी वाली सुविधाओं का अवलोकन करने पहुंचे।
वही ब्लड बैंक के बगल में एक स्टूमेंट साफ करने बाली मशीन भी कवाड़ में रखी है जिस पर गंदगी जमा है जिसको अस्पताल प्रबंधन द्वारा चादर से ढंकर पाप छुपाया जा रहा है। इसका भी कलेक्टर ने सज्ञान लिया.।
कलेक्टर के अस्पताल पहुचने की खबर मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने मरीजो के बेड पर पड़े पुराने गन्दे चादर जल्दी में बदलवाए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद की।