जबलपुर हनुमानताल से 300 साल पुरानी 70 किलो वजनी पद्मावती माता की मूर्ति चोरी: सीसीटीवी कैमरे और गार्ड की मौजूदगी में चोरी
जैन समाज में आक्रोश, थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में आज सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब 300 साल पुरानी 70 किलो वजनी पद्मावती माता की मूर्ति अपने स्थान पर नहीं पाई गई। सुबह दर्शन करने मंदिर पहुंचे जैन समाज के लोगों ने जब पद्मावती माता की मूर्ति नहीं पाई तो इसकी शिकायत हनुमानताल पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया। मंदिर के पदाधिकारियों ने पुलिस को बताया सालों पुरानी मूर्ति को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। खास बात यह है कि मंदिर के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरे के साथ एक सुरक्षा गार्ड की तैनाती भी बाबजूद मंदिर से मूर्ति चोरी हो गई।

थाने में लिखित शिकायत दी गई, जांच शुरू
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि जैन समाज के कुछ लोगों ने एक लिखित देते हुए बताया कि मंदिर में करीब 300 साल पुरानी पद्मावती माता की मूर्ति चोरी हो गई है। मूर्ति का वजन करीब 70 किलो था। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी और सुरक्षा गार्ड होने के बाबजूद मूर्ति कैसे चोरी हो गई यह जांच का विषय है। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।
कोई सही जानकारी नहीं दे रहा है
हनुमानताल पुलिस के अनुसार मूर्ति चोरी होने की जानकारी जैन समाज के अन्य पदाधिकारियों से भी ली गई लेकिन कोई भी सही जानकारी नहीं दे रहा हैै। मूर्ति का वजन इतना था कि एक व्यक्ति उठाकर नहीं ले जा सकता है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जाएंगे साथ ही मंदिर सुरक्षा के लिए जो गार्ड तैनात किया गया था उसके बारे में जानकारी लेकर उससे पूछताछ की जाएगी।
्रविवाद होने का सवाल ही नहीं उठता है
मंदिर दर्शन करने पहुंची रेखा जैन ने बताया कि पद्मावती माता की मूर्ति सहित अन्य किसी भी तरह का विवाद समाज में नहीं है। मूर्ति कैसे चोरी हो गई और गार्ड उस वक्त कहां गया हुआ था इस बारे में पुलिस को जानकारी दी गई है।