जबलपुर शेयर ब्रोकर हत्याकांड : गायब मोबाइल पर टिकी उम्मीद, पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर में श्रीनाथ की तलैया के पास गंजीपुरा में शेयर ब्रोकर की घर में घुस कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारे ने उसकी गर्दन रेतने के बाद सीने, पेट में चाकू से 8 से 10 वार किए हैं। आरोपी उसकी सोने की चेन व मोबाइल भी लूट ले गए। वारदात रविवार रात की है। लार्डगंज पुलिस मामले की तह तक जाने सुराग चुटाने सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
यह है पूरा मामला
लार्डगंज टीआई प्रफु ल्ल श्रीवास्तव के मुताबिक श्रीनाथ की तलैया के सामने गंजीपुरा निवासी 44 वर्षीय जयदीप राठौर शेयर ब्रोकर और गोल्ड एक्सचेंज में पैसे लगाने का काम करता था। उसकी मां ओमवती बाई शनिवार को प्रयागराज एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। जयदीप शादीशुदा था, लेकिन पत्नी वैशाली अपने 14 वर्षीय बेटा आराध्य के साथ पिछले 12 सालों से मायके छिंदवाड़ा में रह रही है। बताया जाता है कि पति पत्नी में अच्छे संबंध नहीं थे। उसका बड़ा भाई अभयदीप परिवार सहित अधारताल में रहता है। घर में अकेला जयदीप ही था।
दरवाजा खुला देख हुआ संदेह
सोमवार शाम 7 बजे के लगभग पड़ोसियों से पुलिस को हत्या की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को चचेरे भाई अजय विश्वकर्मा ने बताया कि शाम करीब 4.30 बजे के लगभग जयदीप के घर का दरवाजा खुला देख उसने आवाज दी। जवाब नहीं मिलने पर वह ऊपर देखने पहुंचा तो कूलर, एक्जास फैन और टीवी चालू थी। फ र्श पर जयदीप का रक्तरंजित शव पड़ा था। इसके बाद उसने थाने में सूचना दी। हमलावरों ने जयदीप के गर्दन, सीने और पेट पर करीब 8 से 10 चाकू जैसे धारदार हथियार से वार करने के घाव थे। ह
गायब मोबाइल के सीडीआर पर उम्मीद
एएसपी गोपाल खांडेल ने मामले के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच और साइबर टीम को भी लगाया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। फि लहाल पुलिस की सारी उम्मीदें जयदीप के गायब मोबाइल और सीडीआर पर टिकी है। पुलिस ने आसपास रह रहे लोगों के भी बयान लिए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला, जो हत्यारे तक पुलिस को पहुंचा सके। जयदीप रसिक मिजाज का था, इसी एंगल पर और शेयर में निवेश के विवाद वाले पहलू पर पुलिस की जांच चल रही है।