जबलपुर में वोटिंग : अब तक कुल 59 प्रतिशत हुआ मतदान

जबलपुर में पंचायत का मतदान शुरू हो गए हैं। जिसमें दूसरे चरण में मझौली, पाटन व शहपुरा में मतदान हो रहा हैं। जिसमें कुल 3 लाख 64 हजार 505 मतदाता प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे करीब 7 साल के अंतराल के बाद मप्र में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। जिले के 7 ब्लॉक में से 4 ब्लॉक बरगी, पनागर, कुंडम और सिहोरा में पंचायत चुनाव का मतदान हो चुका हैं। दूसरे चरण में शेष तीन जनपद के मतदान में मझौली में 229 मतदान केंद्र पाटन में 222 व शहपुरा में 241 मतदान केंद्रों की संख्या बनाई गई है। जिसमें मतदान चल रहा हैं।
सुबह 1 बजे तक करीब 59 प्रतिशत हो चुका मतदान
जबलपुर जिले में अब तक कुल 59 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अभी तक महिलाएं चुनाव में आगे दिख रही हैं। महिलाओं ने अभी तक कुल 61.30 प्रतिशत तो पुरुषों नें कुल 56.90 प्रतिशत मतदान किया है। जनपद पाटन में 63 प्रतिशत, मझौली में 55.60 प्रतिशत, और शहपुरा में 53.70 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सुबह 11 बजे तक करीब 38 फीसदी मतदान हो चुका हैं। जिसमें सर्वाधिक मतदान पाटन जनपद में 40.9% हुआ है। वहीं मझौली व शहपुरा में 35.5% मतदान किया जा चुका हैं। पाटन जनपद में 63 प्रतिशत, मंझोली में 55.6 प्रतिशत और शहपुरा जनपद में 55 प्रतिशत मतदान हुआ।