जबलपुर में प्रेमी ने प्रेमिका के साथ किया दुराचार :शादी का झांसा देकर महीनों से कर रहा था शारीरिक शोषण

जबलपुर यश भारत | गोरखपुर थाने में बलात्कार का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जिसमें पहले तो शातिर प्रेमी ने 22 वर्षीय युवती को अपने प्रेम के जाल में फंसाया और फिर वर्षों तक शारीरिक शोषण करता रहा लेकिन जैसे ही पीड़िता ने विवाह करने का दबाव डाला तो आरोपी साफ मुकर गया जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में लिया है|
जानकारी अनुसार गोरा बाजार थाना पहुंची 22 वर्षीय युवती ने बताया कि वह आजाद चौक लाल कुआं की निवासी है वहीं पास में ही राहुल बेन रहता है जिसने पहले तो साधारण दोस्ती की और फिर अपने झूठे प्रेम के जाल में फंसा दिया|
घर में किया दुराचार
पीड़िता ने बताया कि आरोपी मिलने के बहाने उसके घर आया और जबरदस्ती उसके साथ दुराचार किया जब उसने विरोध किया तो शादी कर लेने का झांसा देकर मुंह बंद करा दीया लेकिन जैसे ही उसने गवाह करने का दबाव डाला तो आरोपी साफ मुकर गया पुलिस ने बताया कि आवेदन जांच के बाद मामला कायम किया गया है|