जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में निर्माण कार्यों के लिए टैंकरों से पानी सप्लाई नहीं होगाः 1 अप्रैल से 30 जून तक लगा प्रतिबंध

जबलपुर, यशभारत। गर्मी में पानी की समस्या शहर में न हो, लोग पानी के लिए यहां-वहां न भटकें इसके लिए नगर निगम आयुक्त ने प्लान किया है। इसके तहत 1 अप्रैल से 30 जून तक किसी भी निर्माण कार्य के लिए टैंकरों से पानी सप्लाई नहीं होगा।
नगर निगम जबलपुर की सीमांतर्गत जल समस्या से प्रभावित क्षेत्रों में ग्रीष्मकाल में टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की मांग को दृष्टिगत रखते हुए 1 अप्रैल से 30 जून तक समस्त प्रकार के निर्माण कार्यो के लिए टैंकरों के माध्यम से पानी प्रदाय किया जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस आशय के आदेश जनहित को ध्यान में रखते हुए निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ द्वारा संबंधित विभाग के प्रमुख को जारी किया गया है।