जबलपुर पुलिस से शराब तस्कर ने कहा- शराब बनाने की पूरी विधि बताऊंगा एक बार छोड़ दो…..
रैगवां में जहरीली शराब के साथ पकड़े गए आरोपी के बयान सुनकर पुलिस भी हैरान

जबलपुर, यशभारत। अभी तक आपने शराब मामले में पकड़े गए आरोपियों के बारे में तो बहुत कुछ पढ़ा होगा। लेकिन यहां आपको एक ऐसे बारे में बताया जा रहा है जिससे पुलिस भी हैरान है। शराब तस्कर ने पकड़े जाने के बाद माढोताल पुलिस से कहा कि अगर उसे एक बार छोड़ दिया जाए तो वह शराब कैसे बनती है और उसमें क्या क्या मिलाया जाता है, इसकी पूरी विधि बारी बारी से बताएगा। साथ ही शराब कैसे जहरीली हो जाती है उसके बारे में भी पूरी जानकारी पुलिस को सिलसिलेबार देगा। माढोताल पुलिस आरोपी के बयान सुनने के बाद थोड़ी देर तो हैरान रह गई, लेकिन पुलिस ने झूठा वायदा करके आरोपी से यह पता कर लिया कि जहरीली शराब कैसे बनती है। पुलिस अब आरोपी के माध्यम से गांव में बनने वाली शराब ठिकानों का पता करने में जुटी है। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि रैगवंा मोड़ पुलिया के पास शराब बेंची जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर घेराबंदी करते हुए सौरभ यादव 29 वर्ष निवासी शारदा विहार कालोनी को दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर प्लास्टिक की कुप्पी में 5 लीटर कच्ची शराब भरी पाई गई जो नौसादर तथा यूरिया मिलाना बनाई गई थी, आरोपी सौरभ यादव के कब्जे से जहरीली शराब जब्त करते हुये कार्यवाही की गई।