जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर जिला पंचायत के अफसर शर्म करेंः छोटे जिले सरकार की योजनाओं में अव्वल, यहां सिर्फ गाड़ी दौड़ रही हैं

फरवरी की ग्रेडिंग में जबलपुर जिले को बी जबकि 17 जिलों को ए प्लस और ए ग्रेड मिला

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

Table of Contents

नीरज उपाध्याय
जबलपुर। मप्र सरकार सभी जिलों को संभवतः एक सामान पैसा उपलब्ध करा रही है,प्रत्येक योजनाओं में पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। अधिकारियों की अच्छी-खासी फौज उपलब्ध कराई गई है। पूरे स्टाफ को लाखों रूपयों का वेतन दिया जा रहा है बाबजूद जिले की ग्रेडिंग पर सुधार नहीं हो रहा है। अफसरों की लापरवाही के कारण जबलपुर जिले को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में मंुहकी खानी पड़ रही है। जबकि संभाग और प्रदेश के छोटे जिले सरकार के मंसूबों पर खरे उतर रहे हैं। इन छोटे जिलों के पास न पर्याप्त साधन और न ही दिमागदार अधिकारियों की फौज। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 7 योजनाओं की ग्रेडिंग जारी की है जिसमें जबलपुर जिले को बी ग्रेड मिला है। 17 जिले ऐसे है जिन्हें ए प्लस और ए ग्रेडिंग मिली है।

304

स्वच्छ भारत मिशन-सीएम हेल्प लाइन जबलपुर में बेहतर

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने प्रदेश के समस्त जिलों में संचावित योजनाएं-आजीविका मिशन, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आिास योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत, सीएम हेल्प लाइन योजना की ग्रेडिंग जारी की है। जबलपुर स्वच्छ भारत मिशन और सीएम हेल्प लाइन के कार्यों में बेहतर है जिले को ए ग्रेड मिला है। जबकि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं में बी ग्रेड मिला है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति मनरेगा की जिसमें जिले को सी ग्रेड प्राप्त हुआ है।

300

ए प्लस और ए ग्रेडिंग प्राप्त करने वाले जिले

ए प्लस वाले 09 जिले जिनमें भोपाल, इंदौर, अशोकनगर, छतरपुर, मंदसौर, डिंडौरी, खरगोन, मुरैना एवं उज्जैन शामिल है। जबकि ए ग्रेडिंग प्राप्त करने वाले 08 जिले बालाघाट,वावलयर, नरवसंहपुर, आगर-मालवा, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, दमोह एवं सिवनी शामिल है। 20 जिले बी ग्रेड में है जिसमें जबलपुर भी शामिल है। सी ग्रेडिंग में 14 जिले आए है और डी निरंक है।

कलेक्टर के कामों की तारीफ

जिला पंचायत के अधिकारी जहां अपने कामों में लापरवाही कर रहे हैं तो वहीं कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी के कामों की तारीफ हो रही है। हर दिन दौरे और निरीक्षण कर कलेक्टर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। जबलपुर को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में बी ग्रेड मिलना ये दर्शाता है कि सरकार की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन जबलपुर में नहीं हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button