जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर चेरीताल अग्रवाल इंटरप्राइजेज की दुकान में चल रहा था देह व्यापार का अड्डा: दो युवतियों के साथ एक युवक गिरफ्तार

जबलपुर यश भारत। कोतवाली के चेरीताल क्षेत्र में आज वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस ने अग्रवाल इंटरप्राइजेज दुकान पर दबिश देते हुए देह व्यापार में लिप्त दो युवती को आपत्तिजनक हालत में दबोचने के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है। मौके से अग्रवाल इंटरप्राइजेज के संचालक हरीश फरार हो गए जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि चेरीताल स्थित अग्रवाल इंटरप्राइजेज की दुकान पर लंबे समय से देह व्यापार हो रहा है इसकी सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई थी इसी आधार पर आज शाम को एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर अग्रवाल इंटरप्राइजेज की दुकान पर भेजा गया जहां पर दो युवतियां से सौदा तय हुआ जिसके बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया।
