जबलपुर की होटल ऋषि रीजेंसी में भड़की आग : शॉर्ट सर्किट बना कारण ;होटल को कराया गया खाली


जबलपुर; यशभारत l आज शुक्रवार सुबह तड़के 4:00 बजे होटल ऋषि रीजेंसी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया l चारों तरफ आग की चिंगारी लगने से होटल में रह रहे मुसाफिर अपना सामान छोड़कर बाहर आ गए l होटल द्वारा दमकल को खबर देने के बाद दमकल कर्मचारियों द्वारा खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है ,लेकिन अभी तक आग में काबू नहीं हो पाया है|दमकल के तीन वाहन और करीब करीब आधा दर्जन कर्मचारी आग बुझाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हो| होटल केे रेस्टोरेंट में अब आग भड़कनेे का प्रमुख कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहाा है |कोतवाली सीएसपी दीपक मिश्रा और सिविल लाइन टीआई मौके पर पहुंच चुके हैं l दमकल कर्मचारियों का प्रयास है कि आपको जल्द से जल्द काबू में किया जाए सभी होटल के नीचे से में संचालित बार में यदि आग पहुंच गई तो बड़ी दुर्घटना की संभावना बन जाएगी l