प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की उपस्थिति में कल पैदल मार्च कर विश्वास सारंग के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज करायेंगे कांग्रेसजन
भोपाल |मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल शहर एवं ग्रामीण और नरेला विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के तत्वावधान में गुरूवार, 18 जुलाई 2024 को प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर सुबह 11 बजे प्रभात पेट्रोल पंप के समीप मंडी चौराहा 80 फीट रोड से पैदल मार्च करते हुए सभी कांग्रेसजन नर्सिंग घोटाले में संलिप्त तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने अशोका गार्डन थाने जायेंगे।
भोपाल जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षद्वय प्रवीण सक्सेना और अनोखी मानसिंह पटेल, नरेला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला ने वरिष्ठ कांग्रेसजन, प्रदेश पदाधिकारी, विधायकगण, पूर्व विधायक गण, लोकसभा प्रत्याशी, समस्त विधानसभा प्रत्याशी, समस्त पाषर्द गण, पूर्व पार्षद गण, पार्षद प्रत्याशी गण, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, मोर्चा संगठनों के अध्यक्षगण एवं साथी, समस्त प्रकोष्ठों के अध्यक्षगण एवं साथी, ब्लॉक एवं उप ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण, मंडलम एवं सेक्टर के साथियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल और प्रभावी बनायें।