जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर कलेक्टर ने फर्श में बैठकर जब आंगनबाड़ी के बच्चों से बातें कीः कुपोषित बच्चे के माता-पिता से बात कर कलेक्टर ने किया राजी

जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर डाॅ इलैयाराजा टी ने आज बुधवार को अपने बरगी प्रवास के दौरान खिरका मोहल्ला स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने न केवल आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों की संख्या की जानकारी ली बल्कि उपस्थित बच्चों के साथ फर्श पर बैठकर बातें भी की ।
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता से बच्चों को नाश्ता एवं पोषण आहार सहित दी जा रही अन्य सुविधाओं के बारे में पूछा और ग्रोथ चार्ट भी देखा । उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज सभी बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये कहा कि कम वजन एवं अति कम वजन के बच्चों की विशेष देखभाल की जाये ।
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से कम वजन के बच्चों का नियमित तौर पर वजन लेने के निर्देश भी दिये तथा गम्भीर रूप से कुपोषित बच्चों को तत्काल पोषण पुनर्वास केंद्र भेजने की हिदायत दी ।
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा क्षेत्र के ही एक स्वास्थ्यगत जटिलताओं से ग्रसित अति कुपोषित बच्चे को कई बार की समझाइश के बावजूद माता-पिता द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती नहीं कराये जाने की जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर खुद उस बच्चे के घर पहुंचे । उन्होंने बच्चे के माता-पिता से बात की और उन्हें बच्चे को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने राजी किया ।
