जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर कलेक्टर ने जब भगवान भोलेनाथ की आराधनाः गुप्तेश्वर मंदिर पहंुचकर किया पूजन-अर्चन

जबलपुर, यशभारत। कलेक्टर डाॅक्टर इलैयाराजा टी जितने अपने कामकाज को लेकर प्रचलित हो रहे हैं उतने ही वह अध्यात्म को लेकर चर्चा में है। महाशिवरात्रि के पावन मौके पर कलेक्टर गुप्तेश्वर मंदिर पहंुचे जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ की आराधना की। भगवान का पूजन-अर्चन करने के बाद कलेक्टर ने कुछ और मंदिरों का दौरा किया साथ ही भंडारे स्टालों के पहंुचकर शांति पूर्ण तरीके से आयोजन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मंदिरांे में डयूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को बधाई भी दी।पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने भ्रमण करते हुये थाना गोरखपुर अंतर्गत गुप्तेश्वर मंदिर एवं विजय नगर अंतर्गत शिव मंदिर कचनार सिटी में लगाई गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर उपस्थित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर हौसला अफजाई करते हुए सभी को अच्छी ड्यूटी के लिए बधाई दी