कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर और मण्डला से आकर स्लीमनाबाद में जुआ खेल रहे थे जुआरी :  पुलिस की दबिश, 7 गिरफ्तार

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी, यशभारत। स्लीमनाबाद पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर ग्राम उत्तमपुर टिकरी भाटिया टोला के पास चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देकर आधा दर्जन जुआरियों को हिरासत में लिया एवं 48 सौ रुपये जब्त करते हुए धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

 

स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव के मध्येनजर क्षेत्र में भ्रमण एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया जा रहा था, इसी दौरान मुखबिरों की सूचना पर ग्राम उत्तमपुर टिकरी भाटिया टोला के पास दबिश दी गई।

 

यहां अभिषेक बर्मन पिता कोदूलाल बर्मन निवासी नई बस्ती, राहुल सिंह पिता विनोद सिंह निवासी चांडक चौक, गोविंद पिता रामचंद्र गुप्ता निवासी शिवनगर, शहंशाह पिता अब्दुल रहमान सुलेमानी निवासी अहमदनगर, लक्ष्मण पिता विसरता कोल निवासी पौड़ी थाना सिहोरा जिला जबलपुर, ओम प्रकाश पिता माखनलाल साहू निवासी पौड़ी थाना सिहोरा जिला जबलपुर एवं विशाल सिंह पिता स्वर्गीय विनोद सिंह निवासी जेलघाट के सामने मंडला थाना कोतवाली जिला मंडला जुआ खेल रहे थे।

 

सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर 4800 रुपये नगद एवं मौके पर एक कार क्रमांक एमपी 21 सीए 9741 फोर्ड कंपनी की फिगो टाइटेनियम जप्त की गई। आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्रा, आरक्षक सोने सिंह, बृजेश सिंह, सौरव पटेल, युसूफ शेख, मनीष पटेलए राजा साहू की रही।

Related Articles

Back to top button