जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

चिलचिलाती धूप में जबलपुर कलेक्टर-निगमायुक्त का निरीक्षणः दमोहनाका से मदनमहल फ्लाई ओव्हर निर्माण देखा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर यशभारत। कलेक्टर डाॅ. इलैयाराजा टी. ने दोपहर चिलचिलाती धूप में दमोहनाका से मदनमहल तक पैदल भ्रमण कर फ्लाई ओव्हर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। करीब डेढ़ घण्टे के इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने फ्लाई ओव्हर के निर्माण में गति लाने के निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिये ताकि समय सीमा के भीतर इसे पूरा किया जा सके। कलेक्टर ने फ्लाई ओव्हर के एलआईसी से मदनमहल तथा रानीताल से मदनमहल रेलवे स्टेशन वाले हिस्से पर सीमेण्ट कांक्रीट सड़क के निर्माण में यूटिलिटी शिफ्टिंग सहित आ रही अन्य बाधाओं को विभागों के बीच आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्र दूर करने की हिदायत भी दी।

 

2a640508 5600 4f0f 9304 cb257074ea0e
डाॅ. इलैयाराजा ने निरीक्षण के दौरान फ्लाई ओव्हर के निर्माण कार्य की वजह से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत कर उन्हें मोटरेबल बनाने के निर्देश दिये। साथ ही धूल की वजह से बढते प्रदुषण को नियंत्रित करने सड़कों पर पानी का छिड़काव किये जाने की जरूरत बताई।
फ्लाई ओव्हर के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री गोपाल गुप्ता भी मौजूद थे। कलेक्टर ने फ्लाई ओव्हर के निरीक्षण से पहले, नगर निगम आयुक्त के साथ दमोहनाका-चंडाल भाटा मार्ग पर अतिक्रमण से मुक्त कराई गई सड़क किनारे की भूमि पर नगर निगम द्वारा विकसित किये जा रहे ग्रीन जोन तथा यहां किये जा रहे प्लांटेशन का भी निरीक्षण किया तथा लगाये गये पौधों के समुचित देखरेख करने के निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button