
ग्वालियर में चाचा की शादी में जा रहे दो सगे भाई सड़क दुघर्टना के शिकार हो गए हैं। उनकी बाइक से कोई तेज रफ्तार वाहन टक्कर मार गया है। घटना में एक भाई की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसकी मौत हुई है उसकी अभी 15 दिन पहले ही शादी हुई थी। शादी में पत्नी को जाना था पर वह नहीं जा रही थी। इस पर वह कहकर निकला था कि जल्दी आ जाऊंगा।
घटना मंगलवार रात एबी रोड पर सुदर्शन पेट्रोल पंप के सामने हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां एक घायल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर इलाज जारी है। घटना के बाद से शादी वाले घर में मातम पसर गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।