जबलपुरमध्य प्रदेश
चरगवां में युवक को ट्रेक्टर ने कुचला, मौत : घर जा रहा था, पहुंचा शव
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। चरगवां के ग्राम तिन्हेटा में एक बेकाबू ट्रेक्टर चालक ने पैदल घर जा रहे युवक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को तत्काल 108 से अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने चैक कर, युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धानू पिता मेरसिंग सैयाम 32 वर्ष थाना बरगी का निवासी था। जो अपने घर जा रहा था तभी वाहन क्रमांक एमपी 49एए 4934 के ट्रेक्टर चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद धानू सैयाम को तत्काल जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।