जबलपुरमध्य प्रदेश
घमापुर में दशहरा के बीच जमकर चले बम : पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। घमापुर अंतर्गत पूर्णमासी के दिन निकली प्रतिमाओं के दौरान हुई झड़प के चलते तीन आरोपियों ने बमबाजी की घटना को अंजमा देकर भूमिगत हो गए थे। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया है। जिन्हें माननीय न्यायायल में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
दिलीप मिश्रा एसआई घमापुर ने पूरे मामले की जानकारी दी कि चांदमारी में बमबाजी की घटना हुई थी। पूर्णमासी के दिन निकलीं प्रतिमाओं के बीच जमकर झड़प हुई थी। जिसके बाद अभिषेक, अंशु ने अपने एक साथी के साथ चांदमारी में जमकर बमबाजी की थी और फरार हो गए थे। वहीं, मुस्तैद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।