गौर में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म : खेत में झोपड़ी बनाकर रखा,7 दिन तक करता रहा ज्यादती, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। थाना बरेला के गौर चौकी अंतर्गत एक नाबालिग किशोरी का घर से अपहरण कर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोपी ने पहले तो किशोरी को मीठी मीठी बातों में फांसा और फिर बहला फुसलाकर उसे घर से उठाकर बेलखाडू के पास स्थित खेत में ले गया। जहां झोपड़ी बनाकर किशोरी को रखा और करीब सात दिनों तक उसका दैहिक शोषण करता रहा। इधर किशोरी के घर से गायब होने के बाद परिजन सकते में आ गए और आसपास किशोरी को खोजने लगे। लेकिन जब कहीं सुराग नहीं मिला तो थकहार कर, गौर चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रकरण दर्ज होने के बाद मुस्तैद पुलिस ने आरोपी को बेलखाडू के पास खेत में बनी झोपड़ी से गिरफ़्तार कर, किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोसमघाट निवासी परिजनों ने बताया कि उनकी करीब 17 वर्षीय किशोरी 1 फरवरी 2023 से अचानक घर से लापता हो गयी। उन्हें शक था कि कोई शोहदा उनकी लाडली को बहलाकर ले गया।
झोपड़ी में रह रहे थे
पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज होने के बाद सोमनाथ अहिरवार प्रधान आरक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर, पतासाजी की गई। जिसके बाद पुलिस को सुराग मिला कि सूरतलाई और बेलखाडू बीच स्थित खेत में आरोपी झोपड़ी बनाकर रह रहा है। जहां उसने किशोरी को रखा है। मुस्तैद पुलिस ने तत्काल पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया और किशोरी को दस्तयाब कर कार्रवाई करते हुए मामले में धाराएं बढ़ाई गईं।