अधारताल इंडस्ट्रीयल एरिया में बम ब्लास्ट , एक की मौत, मौके पर एसपी

जबलपुर, यश भारत। अधारताल इंडस्ट्रीयल एरिया में बम विस्फोट हो जाने से पुलिस सख्ते में आ गई है। मामले की गहराई तक जाने की पुलिस कोशिश भी कर रही है। जानकारी के अनुसार एक सुरक्षा संस्थान से काॅन्ट्रैक्टर द्वारा कबाड़ खरीदा गया था। जब यह कबाड़ उतारा जा रहा था उसी वक्त बम विस्फोट हो गया जिससे एक व्यक्ति की मौत की खबर आ गई है। पुलिस द्वारा मामले में एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि भी की गई है। मौके पर शहर का पूरा पुलिस प्रशासन मौजूद है। एसपी स्वयं मौके पर मौजूद है।विदित हो कि दो दिन पूर्व ही नीलामी के बाद छोटी पेटियों से स्क्रैप का सामान उतरा था और पेटियां उतारते वक्त विस्फोट हो गया। कांट्रेक्टर को यह पता भी नहीं था कि पेटी में स्क्रैप के साथ बम भी आ गया ।विस्फोट में घायल मजदूर को तुरंत मेडिकल अस्पताल की ओर रवाना किया गया परन्तु मेडिकल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्क्रैप हाउस कपिल जैन नाम के व्यापारी का है जो कि सुरक्षा संस्थान से निकलने वाले स्क्रैप लेने का कार्य करता है।