गौर नदी में 1 दिन बाद मिला 11 वर्षीय बालक का शव : लाडले को देखकर चीख पड़े परिजन, क्षेत्र में शोक की लहर
प्रवेश को बहता हुआ छोड़कर भाग गए थे दोस्त...

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाना अंतर्गत एक दिन पहले लापता हुए 11 वर्षीय प्रवेश को गौर नदी, कटियाघाट में खोजने के लिए पुलिस दल, एनडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोर लगातार तलाश करने मेें जुटे थे। आज बुधवार को रेस्क्यू टीमू को प्रवेश का शव गौर नदी में झाडिय़ों में फंसा हुआ मिला। दरअसल प्रवेश नदी की चोई में फंस गया था, जब शव फूल गया तो उतराता हुआ देखा गया। जिसके बाद टीम ने बालक के शव को पानी से बाहर निकाल लिया है। वहीं, लाड़ले का शव देख परिजन गमगीन है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र निवासी प्रवेश उर्फ छोटू एक दिन पहले घर से अचानक लापता हो गया था। पुलिस अपने स्तर पर पतासाजी कर रही थी। तभी जांच के दौरान पता चला कि प्रवेश कटियाघाट में देखा गया है। प्रवेश के चाचा ने बताया कि उसके साथ दो अन्य बच्चे थे। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि वह प्रवेश के साथ नहाने गए थे। लेकिन जब प्रवेश बहने लगा तो सब भाग गए। नदी के किनारे प्रवेश के कपड़े भी मिले थे। जिसके बाद एनडीआरएफ, स्थानीय गोताखोर लगातार बालक को नदी में तलाश करने में जुटे थे।
क्षेत्र में शोक की लहर
प्रवेश का शव जैसे ही कटियाघाट से बाहर निकाला गया, परिजन चीख पड़े। जबकि वह अभी तक यह आशा लगाए बैठे थे अभी प्रवेश आएगा और उसके साथ घर चलेंगे। लेकिन शव देखकर उनका यह भरम भी टूट गया। जिसके बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल करने में जुटी है।