जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर में युवक की नृशंस हत्या कर घर के सामने फेंका : हथियारों से गोद-गोद कर उतारा मौत के घाट, जांच जारी

https://youtu.be/dZo_knbPleMhttps://youtu.be/dZo_knbPleM
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के जागृति नगर में एक युवक को घातक हथियारो ंसे गोद-गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया और बाद में उसके घर के सामने ही शव को फेंककर आरोपी फरार हो गए। जब भाई ने लहूलुहान शव को देखा तो चीख पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राहुल रजक 32 साल अमखेरा के जागृति नगर में अपने भैया और भाभी के साथ रहता था। देर रात युवक का शव घर के सामने पड़ा हुआ मिला है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि युवक से रंजिशन, अज्ञात हमलावरों ने पहले तो जमकर मारपीट की और फिर चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।