जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर में पीएम आवास की तीसरी मंजिल से गिरा युवक : खुल गया सिर, दर्दनाक मौत

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर के गाजीनगर में पीएम आवास योजना अंतर्गत मिले पक्के आवास की तीसरी मंजिल में काम करते समय युवक का पैर फिसल गया। हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोट आई। जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जाचं में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गाजीनगर में विकास चौधरी 30 वर्ष पिता नंदूलाल चौधरी को पीएम आवास योजना के तहत पक्का आवास मिला था। जिसकी तीसरी मंजिल पर चढ़कर युवक कुछ काम कर रहा था। तभी युवक का पैर फिसल गया और वह सीधे सिर के बल जमीन पर आ गिरा। जिसकी इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।