गोहलपुर में पिता-पुत्र पर लाठी, चाकू से हमला : आंख में किए वार, एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। थाना गोहलपुर अंतर्गत जन्मदिन कार्यक्रम से लौटे युवक और परिजनों पर पुरानी रंजिश पर आरोपियों ने लाठी और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पीडि़त युवक को आंख में चोट आई हैै। इतना ही नहीं बीच बचाव करने आए युवक के पिता से भी जमकर मारपीट की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि आशीष कुशवाहा 23 वर्ष निवासी न्यू नर्मदानगर गोहलपुर ने बताया कि वह एवं उसके पिता गोपीचंद , छोटी बहन, दादा रामविश्वास कुशवाहा के घर जन्मदिन कार्यक्रम में गये थे जहां से वापस लौटे । उसी समय उसके घर के सामने अनुज जयसवाल, अमन जयसवाल, राहुल विश्वकर्मा मिले और पुरानी रंजिश केा लेकर तीनों गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो सभी ने लाठी और चाकू से हमला कर दिया। उसके पिता गोपीचंद बीच बचाव करने लगे तो तीनों पिता के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।