गोहलपुर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष : एक दूसरे पर जमकर भांजी तलवारें, मारे चाकू, 5 लोग बुरी तरह घायल
- दीवार निर्माण को लेकर मचा बबाल, दो हिरासत में

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत उर्दू स्कूल के पास दीवार निर्माण को लेकर देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसके चलते दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर तलवार भांजी, चाकू मारे। वारदात में दोनों ही पक्षों के 5 लोग बुरी तरह घायल हुए है। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर काउंटर मामला दर्ज कर, दो लोगों को हिरासत में लेते हुए, पूरा मामला जांच में लिया है।
गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उर्दू स्कूल के पास एक ही घर की कॉमन दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसके बाद आशीष सहनवास जावेद अख्तर और साजिस को तलवारें और चाकू लगीं है। तो वहीं दूसरे पक्ष से गुलाम कादिर को चोट आईं है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
क्षेत्र में कोहराम, दो को हिरासत में लिया
दीवार निर्माण को हुए झगड़े के बाद दौड़-दौड़कर एक दूसरे पर तलवारें चला रहे दो आरोपियों को मौके पर ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ जारी है। वहीं घटना में गंभीर रुप से घायल हुए एक युवक को मेडिकल कॉलज रेफर किया गया है। जिसकी हालत स्थिर है।