जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर में जमीन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने : हजारों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सम्हाला मोर्चा, दोनों पक्षों को दी जा रही समझाईश


जबलपुर,यशभारत। गोहलपुर के मालगुजार परिसर स्थित एक जमीन को लेकर आज मंगलवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थित बन गयी। मौके पर पहुंचे सीएसपी अखिलेश गौर और थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने मोर्चा सम्हाला है।
जानकारी अनुसार मालगुजार परिसार में जमीन के मालिकाना हक को लेकर दो पक्ष आज आमने-सामने आ गए। जबकि माननीय न्यायलय ने अपना फैसला देेते हुए जमीन एक पक्ष की बताई है, लेकिन दूसरा पक्ष जमीन को अपना बता रहा है। मौके पर हजारों व्यक्तियों ने
डेरा जमा लिया है। जिसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। मौके पर उपस्थित सीएसपी और थाना प्रभारी लोगों को समझाईश दे रहे है।