जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर के कबाड़ में लगी आग : लाखों का सामान जला, अंदर खड़े ट्रक के पहिए हुए खाक

https://youtu.be/o3XNBHQORVohttps://youtu.be/o3XNBHQORVo
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के रद्दी चौकी के पास सुबह एक कबाड़ गोदाम में अचानक ही भीषण आग लग गई, आग लगने से आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया, स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड का अमला पहुंचा और आग को बुझाने में जुट गया। दमकल कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक कबाड़ के गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जल चुका था।
गोदाम में आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। गोदाम एहसास अली का है जिसमें एक ट्रक भी खड़ा हुआ था जो कि आग की चपेट में आ जाने से जल गया है। दमकलकर्मी के मुताबिक करीब चार से पांच गाड़ियों ने गोदाम में लगी आग को बुझाया। गोदाम के अंदर प्लास्टिक, लोहे का कबाड़ रखा हुआ था। इसके अलावा ट्रक के चारों चक्के भी जल गए।