गोरखपुर में थप्पड़ मारने का बदला लेने पेट में घोंपा था चाकू : 4 किशोरों को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर की चौकी रामपुर में चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने 4 किशोरों को दबोच लिया है। पीडि़त युवक के साथ आरोपियों का झगड़ा पुराना है। जिसमें पहले पीडि़त ने मुख्य आरोपी को थप्पड़ मार दिया था, जिसका बदला लेते हुए आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ पेट में चाकू घोंपकर फरार हो गया था।
जानकारी अनुसार पुलिस को शनी ठाकुर 19 वर्ष निवासी जिलहरी घाट मुरदैया थाना ग्वारीघाट ने बताया कि उसका दोस्त अमर सिंह राजपूत डीजे का काम करता है जिसने रामनगर रामपुर मे मिलने हेतु रजनी टेण्ट हाउस के पास बुलाया था । वह अमर सिंह से मिलकर अपने बड़े भाई संतोष ठाकुर के घर पैदल माण्डवा बस्ती रामपुर जा रहा था। तभी 17 वर्षिय युवक अपने तीन साथियों के साथ खड़ा था। जिसने उसे आवाज देकर बुलाया , वह पास गया तो युवक ने कहा कि उस दिन मारा था, आज तुझे जान से मार दूंगा और चाकू से हमलाकर कर दिया। इतना ही नहीं तीनों साथियों ने जान से मारने की नियत से उस पर चाकू से हमलाकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने सरगर्मी से तलाश कर प्राणघातक हमला करने वाले चारोंं 16-17 वर्षिय किशोरों को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ कर घटना मे प्रयुक्त चाकू की बरामदगी के प्रयास जारी है।