गुजरात में करोड़ों के सट्टे के खुलासे के बाद जबलपुर में हड़कंप : दुबई से लिंक

जबलपुर, यशभारत। गुजरात में सट्टा के करोड़ों के खुलासे के बाद शहर में हड़कंप की स्थिति है। यहां छोटे बड़े सटोरियों की लिंक भी दुबई के रास्ते संचालित होती है। जिसके बाद पुलिस अब पूरे नेटवर्क की कडिय़ां आपस में जोड़कर गुत्थी सुलझाने के प्रयास में है।
डी कंपनी से जुड़े सट्टा किंग सतीस सनपाल के बैंक खुलासे के बाद पुलिस लगातार मामले का खुलासा करने में जुटी है। दुबई में बैठकर सनपाल, आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम करता था। जिसके बाद पुलिस ने पिछले साल पुलिस ने सनपाल के राइट टाउन स्थित ऑफिस में छापेमारी कार्रवाई भी की थी। सनपाल ने दुबई में बैठकर पने परिचितों के नाम पर फर्जी फर्म खोली। इन फर्मों में सनपाल बड़ी ही होशियारी से सट्टे की रकम का लेनदेन करता था। गुजरात के खुलासे के बाद पुलिस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने, सबूत की कडिय़ां आपस में जोड़ रही है। क्योंकि गुजरात खुलासे के बाद सनपाल और नागपुर के सट्टा किंगों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। जिसके बाद परत दर परद गिरोह का पूरा खाका सामने आ सकता है।
इन्होंने कहा-
गुजरात में हुए खुलासे के बाद फिलहाल गुजरात पुलिस ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है। यदि मामला सामने आता है तो जांच की जाएगी।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा