जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री श्री चौहान को कलेक्टर ने सौंपा आमंत्रण पत्र .

https://youtu.be/liwl8SemFWAhttps://youtu.be/liwl8SemFWA
जबलपुर – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज शाम डुमना विमानतल पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने गणतंत्र दिवस पर जबलपुर में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने औपचारिक रूप से आमंत्रित किया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री सुमन ने मुख्यमंत्री को गणतंत्र दिवस के सदर स्थित गैरिसन ग्राउंड में आयोजित किये जा रहे जिले के मुख्य समारोह का आमंत्रण पत्र भी सौंपा और कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी इस मौके पर उनके साथ मौजूद थे । मुख्यमंत्री श्री चौहान आज शाम सिंगरौली से हेलीकॉप्टर द्वारा डुमना पहुँचे थे । विमानतल पर तकरीबन पांच मिनट रुकने के बाद उन्होंने वायुयान से इंदौर प्रस्थान किया ।