गढ़ा में लाखों की चोरी : मां वैष्णो देवी दर्शन करने गया था परिवार, चोरों ने नगदी 50 हजार और गहनों पर किया हाथ साफ

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा की एलआईसी कॉलोनी में चोरों ने मेन गेट का कुंदा तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम देकर, फुर्र हो गए। जिस वक्त यह घटना हुई पूरा परिवार मां वैष्णोंदेवी दर्शन करने गया हुआ था, जब वापस आया तो दंग रह गया। घर की अलमारी में रखे लाखों के गहने और नगदी पचास हजार गायब थे। पुलिस ने शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि रमाकांत नेमा 40 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के सामने एलआईसी काँलोनी थाना गढ़ा ने बताया कि घर में ताला लगाकर वैष्णों देवी दर्शन करने सपिरवार गया था । घर वापस आया तो ताले का कुंदा टूटा था अंदर जाकर देखा तो हॉल में रखी अलमारीं का ताला लगा था । जिसमें रखे 1 हार एवं सेट के कान के बाले, 1 मंगलसूत्र 1 चेन 1 जोड़ी कंगन, लेडिस अंगूठी 7 नग, 8 जोड़ी सोने के कान के छोटे बाले, एक बच्ची की छोटी चेन वजनी लगभग 1 तोला, हाय चंद्रमा 2 नग, बच्चों की चांदी की करधन तथा 5 जोड़ी चांदी की पायल सहित हॉल मे लगी एलईडी टी.वी गायब थी तथा स्टोर रूम में तीन अलमारियों मे से नगदी लगभग 50 हजार रूपये गायब थे ।